रेल उपभोक्ता परामर्श दात्री कमेटी की बैठक
रेल उपभोक्ता परामर्श दात्री कमेटी की बैठक बेगूसराय (नगर). बुधवार को सोनपुर रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल के साथ मंडल रेल उपभोक्ता परामर्श दात्री कमेटी की बैठक हुई. इसमें अन्य सदस्यों के साथ बेगूसराय आवाज बन कर प्रदीप हिसारिया ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने बेगूसराय स्टेशन के संपूर्ण विकास, ट्रेन ठहराव, विभिन्न यात्री सुविधाएं, नयी ट्रेन […]
रेल उपभोक्ता परामर्श दात्री कमेटी की बैठक बेगूसराय (नगर). बुधवार को सोनपुर रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल के साथ मंडल रेल उपभोक्ता परामर्श दात्री कमेटी की बैठक हुई. इसमें अन्य सदस्यों के साथ बेगूसराय आवाज बन कर प्रदीप हिसारिया ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने बेगूसराय स्टेशन के संपूर्ण विकास, ट्रेन ठहराव, विभिन्न यात्री सुविधाएं, नयी ट्रेन व डीएमयू सेवा प्रदान के लिए जोरदार रूप से आवाज बुलंद की गयी. डीआरएम ने कहा कि मांगों पर विचार करेंगे.