ठोकर से बाइक सवार की मौत

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा- हसनपुर पथ पर बुधवार की शाम कोरैय गांव के इमली पोखर के समीप एक अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान छौड़ाही ओपी क्षेत्र स्थित पताही गांव निवासी ओमप्रकाश यादव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 4:48 AM

गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा- हसनपुर पथ पर बुधवार की शाम कोरैय गांव के इमली पोखर के समीप एक अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान छौड़ाही ओपी क्षेत्र स्थित पताही गांव निवासी ओमप्रकाश यादव का पुत्र राजीव कुमार यादव के रूप की गयी है.

वहीं घायल की पहचान पताही गांव के संतोष यादव के रूप में की गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा गढ़पुरा थाने को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह व सअनि महेश प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

वहीं घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी भेजा गया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सकड़ा गांव अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. रास्ते में यह घटना घट गयी. पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version