पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं पर बहस

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं पर बहस भगवानपुर. पंचायत समिति की बैठक बीआरसी भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख लालबाबू पासवान ने की. बैठक में मुख्य रूप से वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास, शिक्षकों के प्रतिनियोजन सहित कई लाभकारी योजनाओं में अनियमितता का मामला छाया रहा. पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी ने वृद्धावस्था पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:27 PM

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं पर बहस भगवानपुर. पंचायत समिति की बैठक बीआरसी भवन में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख लालबाबू पासवान ने की. बैठक में मुख्य रूप से वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास, शिक्षकों के प्रतिनियोजन सहित कई लाभकारी योजनाओं में अनियमितता का मामला छाया रहा. पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी ने वृद्धावस्था पेंशन में अनियमितता का आरोप लगाया. इस मामले पर सांसद डॉ भोला सिंह ने बीडीओ से पूरी जानकारी मांगी. बैठक में विधायक रामदेव राय ने प्रखंड व शिक्षा विभाग में व्याप्त भष्ट्राचार पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि संजात व किरतपुर पंचायत के 11 स्कूलों के निरीक्षण के दौरान एमडीएम में अनियमितता पायी गयी. शिक्षक भी समय पर स्कूल नहीं आते हैं. उन्होंने बीडीओ से इस पर अंकुश लगाने की बात कही. सांसद श्री सिंह ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को काम के प्रति सजग रहने की सलाह दी और कहा कि विकास योजनाओं में पारदर्शिता बरती जाये. मुखिया रेखा देवी ने संजात में जन वितरण प्रणाली में गड़बड़ी का मामला उठाया. पंसस आदित्यकांत शर्मा ने डीजल अनुदान की राशि नहीं मिलने का मामला उठाया. मौके पर मुखिया अनिल सिंह, नरेश पासवान, रामाशीष सहनी, बीएओ उमेश प्रसाद सिंह, बीडीओ रविरंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version