सफाई कर्मियों के सहयोग से पूरा हुआ स्वच्छ बखरी का संकल्प

सफाई कर्मियों के सहयोग से पूरा हुआ स्वच्छ बखरी का संकल्प नगर पंचायत में मिलन समारोह का आयोजन तसवीर- कर्मी को उपहार भेंट करते पदाधिकारी.तसवीर- 11बखरी. बुधवार की संध्या नववर्ष आगमन से पूर्व नगर पंचायत कार्यालय द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यालय कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:27 PM

सफाई कर्मियों के सहयोग से पूरा हुआ स्वच्छ बखरी का संकल्प नगर पंचायत में मिलन समारोह का आयोजन तसवीर- कर्मी को उपहार भेंट करते पदाधिकारी.तसवीर- 11बखरी. बुधवार की संध्या नववर्ष आगमन से पूर्व नगर पंचायत कार्यालय द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यालय कर्मियों को नववर्ष का उपहार भेंट किया गया. साथ ही सफाईकर्मियों के बीच कंबल वितरण किया गया. समारोह में श्रेष्ठ कर्मी संतोष राउत, राम कुमार व सावित्री देवी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा ने कहा कि स्वच्छ बखरी, सुंदर बखरी के संकल्प को पूरा करने में सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है. कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान ने कहा कि नगर पंचायत के समग्र विकास के लिए जनसहयोग की जरूरत है. धन्यवाद ज्ञापन उमर खां ने किया. मौके पर पार्षद प्रवीण कुमार, सायरा खातून, रीता कुमारी, सरिता साह, उमेश रजक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version