पायल मुखर्जी के गीतों ने बांधा समां, झुमते रहे श्रोता

पायल मुखर्जी के गीतों ने बांधा समां, झुमते रहे श्रोतादिनकर भवन में किया गया व्यवसायी मिलन-सह-सांस्कृतिक समारोह का आयोजन तसवीर-उदघाटन करते अतिथितसवीर-16तसवीर-गीत की प्रस्तुति करते पायल मुखर्जीतसवीर-17बेगूसराय (नगर). शहर के दिनकर भवन में बुधवार की शाम जिलास्तरीय व्यवसायी मिलन समारोह-सह-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यल मुखर्जी की गीतों पर देर रात तक श्रोता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:45 PM

पायल मुखर्जी के गीतों ने बांधा समां, झुमते रहे श्रोतादिनकर भवन में किया गया व्यवसायी मिलन-सह-सांस्कृतिक समारोह का आयोजन तसवीर-उदघाटन करते अतिथितसवीर-16तसवीर-गीत की प्रस्तुति करते पायल मुखर्जीतसवीर-17बेगूसराय (नगर). शहर के दिनकर भवन में बुधवार की शाम जिलास्तरीय व्यवसायी मिलन समारोह-सह-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें यल मुखर्जी की गीतों पर देर रात तक श्रोता झुमत रहे. पायल मुखर्जी जैसे ही गीत व संगीत को लेकर मंच पर पहुंचीं कि दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मुंबई के कलाकार जाहिद अनवर एवं ग्रुप के द्वारा पुराने वर्ष के अलविदा और नये वर्ष के आगमन को लेकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया गया. इससे पूर्व जिलास्तरीय व्यवसायी-सह-मिलन समारोह का उद्घाटन एसपी मनोज कुमार, बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, एएसपी कुमार मयंक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत सौरभ ट्रेडर्स के प्रोपराइटर शंभु कुमार ने किया. मौके पर जिला खाद्यान्न व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा, जदयू नेत्री शंकुतला गुप्ता, बखरी नगर पंचायत के पार्षद सिधेश आर्य, रामचरित्र साह, निगम पार्षद अनिता राय, मनोरमा देवी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version