पुलिस नहीं कर रही है कारवाई, अपराधी दे रहे हैं धमकी

एसपी के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़ बेगूसराय (नगर) : एसपी मनोज कुमार के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी पहुंच कर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा. जनता दरबार में अधिकतर मामले पुलिस के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 12:30 AM

एसपी के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़

बेगूसराय (नगर) : एसपी मनोज कुमार के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी पहुंच कर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा. जनता दरबार में अधिकतर मामले पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने, अपराधियों के द्वारा धमकी देने, शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने समेत अन्य समस्याओं को लेकर था.
एसपी ने फरियादियों को आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया. ज्ञात हो कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फरियादियों को न्याय नहीं मिलने से प्रत्येक सप्ताह में एसपी के जनता दरबार में भारी भीड़ देखी जाती है. स्थानीय स्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को आम लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर ठोस कदम उठाना होगा, तभी जनता दरबार में जिलास्तर पर फरियादियों की संख्या में कमी आयेगी.

Next Article

Exit mobile version