विरोध में सड़क पर उतरी परिजन के साथ जनता

शहर में निकाला मौन जुलूस, सरकार पर लगाया सकारात्मक पहल नहीं करने का आरोप बेगूसराय (नगर) : दरभंगा में पिछले दिनों अपराधियों की गोली के शिकार हुए दो अभियंताओं मुकेश और ब्रजेश कुमार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बेगूसराय में मृतक के परिजनों व आम लोगों के द्वारा शहर में मौन जुलूस निकाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 12:30 AM

शहर में निकाला मौन जुलूस, सरकार पर लगाया सकारात्मक पहल नहीं करने का आरोप

बेगूसराय (नगर) : दरभंगा में पिछले दिनों अपराधियों की गोली के शिकार हुए दो अभियंताओं मुकेश और ब्रजेश कुमार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बेगूसराय में मृतक के परिजनों व आम लोगों के द्वारा शहर में मौन जुलूस निकाला गया. मौके पर लोगों ने अभियंता मुकेश के घर से निकल कर जिला समाहरणालय तक पहुंच कर बिहार सरकार से कई मांगें कीं.
लोगों ने मौके पर बैनर-पोस्टर के साथ सरकार से परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की. साथ ही हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग की. ज्ञात हो कि दो अभियंताओं की हत्या के कई दिन गुजर गये, लेकिन बिहार सरकार के द्वारा इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से आम लोगों में शासन और प्रशासन के प्रति नाराजगी है.
इस हादसे के बाद मृत अभियंता मुकेश के परिजनों की हालत गंभीर बनी हुई है. मुकेश के छोटे-छोटे बच्चे अभी भी पापा के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. मुकेश के वृद्ध माता-पिता की हालत भी गंभीर होती जा रही है.
ज्ञात हो कि मुकेश की हत्या के बाद अभी तक बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह, सांसद पप्पू यादव, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य लोग मृतक के परिजनों से संपर्क स्थापित कर अपनी संवेदना प्रकट कर चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक मातम-पुरसी के लिए किसी भी प्रतिनिधी के नहीं आने से सरकार की निंदा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version