एमआरजेडी के तीन टॉप टेन में
बेगूसराय (नगर) : नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित एमआरजेडी कॉलेज एक बार फिर इंटर साइंस के रिजल्ट में टॉप टेन में स्थान लाकर सुर्खियों में रहा. यहां के छात्र बरियारपुर निवासी रामानुज सिंह व रंजना देवी के पुत्र रौशन कुमार ने इंटर साइंस की परीक्षा में 417 नंबर लाकर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया […]
बेगूसराय (नगर) : नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित एमआरजेडी कॉलेज एक बार फिर इंटर साइंस के रिजल्ट में टॉप टेन में स्थान लाकर सुर्खियों में रहा. यहां के छात्र बरियारपुर निवासी रामानुज सिंह व रंजना देवी के पुत्र रौशन कुमार ने इंटर साइंस की परीक्षा में 417 नंबर लाकर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है.
रौशन अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व कॉलेज के शिक्षकों को देता है. जिले से बाहर होने के कारण दूरभाष पर रौशन ने बताया कि कोई भी छात्र अगर सच्चे मन से पढ़ाई करे, तो उसे सफलता जरूर मिलेगी. इसी तरह जिले के वीरपुर डीह निवासी ललन कुमार सिंह व प्रो ईशा कुमारी की पुत्री शिल्पी ने 410 नंबर लाकर राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है.
शिल्पी भी अपनी सफलता का श्रेय कठिन मेहनत, माता-पिता व गुरुजनों को देती है. वहीं, बलिया बरियारपुर निवासी रामानुज सिंह व रंजना देवी के पुत्र राजन कुमार ने 409 नंबर लाकर राज्य में जिले का मान बढ़ाया है. राजन अपनी सफलता का राज कठिन मेहनत से पढ़ाई करना बताता है.
इधर, परिणाम आने के बाद एमआरजेडी कॉलेज में खुशी की लहर दौड़ गयी. चारों तरफ से लोग फोन पर कॉलेज के प्राचार्य व शासी निकाय के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय को बधाई देने लगे. राजन व रौशन सगे भाई हैं. वे क्रमश: दूसरे व नौवें रैंक पर रहे.