जर्जर सड़क से लोगों की परेशानी बढ़ी

जर्जर सड़क से लोगों की परेशानी बढ़ी भगवानपुर. क्षेत्र के चुरामलचक से तेयाय ओपी तक जानेवाले पथ करीब पांच वर्षों से अति जर्जर रहने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. सड़क में इतने गड्ढे हो गये हैं कि सड़क का अस्तित्व ही मिट गया है. यह सड़क इतना महत्वपूर्ण है कि बसही पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:22 PM

जर्जर सड़क से लोगों की परेशानी बढ़ी भगवानपुर. क्षेत्र के चुरामलचक से तेयाय ओपी तक जानेवाले पथ करीब पांच वर्षों से अति जर्जर रहने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. सड़क में इतने गड्ढे हो गये हैं कि सड़क का अस्तित्व ही मिट गया है. यह सड़क इतना महत्वपूर्ण है कि बसही पुल के रास्ते चुरामनचक होते हुए सीधे तेघड़ा अनुमंडल को जोड़ती है. इस संबंध में मुखिया संजू भारती, सरपंच सीमा कुमारी आदि ने जिलाधिकारी से इस समस्या का निराकरण करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version