प्रतिभागियों ने दिखाया प्रतिभा का जौहर

प्रतिभागियों ने दिखाया प्रतिभा का जौहर गढ़हारा. अखिल भारतीय रेल जंबुरेट के तहत रेल जम्बुरेट प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने अलग-अगल सामूहिक रूप से प्रतिभा का जौहर दिखाया. मौके पर मुगलसराय, दानापुर, सोनपुर एवं धनवाद सहित पांच रेल मंडलों से पहुंचे सैकड़ों स्काउट गाइडन के युवक-युवतियों ने कैंप क्राफ्टर, प्राथमिक उपचार, कबड्डी, म्यूजिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:22 PM

प्रतिभागियों ने दिखाया प्रतिभा का जौहर गढ़हारा. अखिल भारतीय रेल जंबुरेट के तहत रेल जम्बुरेट प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने अलग-अगल सामूहिक रूप से प्रतिभा का जौहर दिखाया. मौके पर मुगलसराय, दानापुर, सोनपुर एवं धनवाद सहित पांच रेल मंडलों से पहुंचे सैकड़ों स्काउट गाइडन के युवक-युवतियों ने कैंप क्राफ्टर, प्राथमिक उपचार, कबड्डी, म्यूजिकल हंगामा की प्रस्तुति कर उपस्थिति लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवानंद मिश्र, रविरंजन तिवारी, श्रीकांत शर्मा, प्रीत्तम दत्ता, अशोक सिन्हा, मुकेश सिंह, शशिकांत पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version