जश्न में डूबा रहा बरौनी प्रखंड

जश्न में डूबा रहा बरौनी प्रखंड तसवीर- नववर्ष का जश्न मनाते लोगतसवीर 15बीहट़ नववर्ष के जश्न में शुक्रवार को पूरा बरौनी प्रखंड डूबा रहा. नया साल का पहला दिन खुशी से बीते एवं साल भर तक यादगार बना रहे, इसके लिए साल 2016 के दस्तक देते ही प्रखंड के लोग ने साल के पहले दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 6:22 PM

जश्न में डूबा रहा बरौनी प्रखंड तसवीर- नववर्ष का जश्न मनाते लोगतसवीर 15बीहट़ नववर्ष के जश्न में शुक्रवार को पूरा बरौनी प्रखंड डूबा रहा. नया साल का पहला दिन खुशी से बीते एवं साल भर तक यादगार बना रहे, इसके लिए साल 2016 के दस्तक देते ही प्रखंड के लोग ने साल के पहले दिन का गर्मजोशी से स्वागत किया. 31 दिसंबर की रात के 12 बजते ही लोगों ने जम कर पटाखा फोड़े व खुशी मनायी गयी. इसके बाद से लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर कह कर स्वागत किया. सिमरिया गंगा घाट में लगायी श्रद्धालु डुबकीघने कोहरे व कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शुक्रवार की अहले सुबह सिमरिया घाट पर स्नान के लिए उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारे के बीच भक्ति व श्रद्धा की डुबकी लगायी एवं विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक कर परिवार से सुख-शांति की कामना की. वहीं सर्व मंगला के स्वामी चिदात्मन जी महाराज का दर्शन व आशीर्वाद श्रद्धालुओं ने लिया. इस मौके पर लोगों ने गंगा किनारे पिकनिक मना कर नववर्ष का जम कर लुत्फ उठाया.बरौनी रिफाइनरी का पिकनिक स्पॉट बंदननवर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए बरौनी रिफाइनरी का इकॉलोकिकल काफी मशहूर है. मगर वॉटर ड्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य की वजह से इस वर्ष प्रबंधन द्वारा प्रवेश पर रोक लगा रखी है. इसके कारण पिकनिक मनाने वाले लोग में निराशा देखी गयी.होटलों में टकराते रहे जामगत वर्ष की विदाई और नये साल का स्वागत करते लोग जम कर जाम से जाम टकराते हुए जश्न मनाया गया. प्रखंड के विभिन्न होटलों में पूरी रात नववर्ष का जश्न चलता रहा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाने की पुलिस मुस्तैद दिखी.

Next Article

Exit mobile version