एक्सपो मेले में उमड़ रही भीड़, पांच को होगा समाप्त

बेगूसराय (नगर) : शहर के कॉलेजिएट स्कूल के प्रांगण में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर के द्वारा आयोजित एक्सपो राष्ट्रीय व्यापार मेला में लोगों की भीड़ उमड़ती जा रही है. एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक सभी समानों का स्टॉल आनेवाले लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.... जगमगाती रोशनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 3:37 AM

बेगूसराय (नगर) : शहर के कॉलेजिएट स्कूल के प्रांगण में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर के द्वारा आयोजित एक्सपो राष्ट्रीय व्यापार मेला में लोगों की भीड़ उमड़ती जा रही है. एक ही छत के नीचे अत्याधुनिक सभी समानों का स्टॉल आनेवाले लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

जगमगाती रोशनी के बीच एक्सपो मेले में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं. मेले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आरके कमाल, प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने बताया कि मेले में बढ़ती भीड़ सफलता को दर्शा रही है. ज्ञात हो कि यह मेला आगामी पांच जनवरी तक चलेगा. मेले में लक्की ड्रॉ का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बंपर इनाम मेले में पहुंचनेवाले भाग्यशाली विजेताओं को दिया जायेगा.