profilePicture

एबी बर्धन गरीबों के थे रक्षक : रामोद

मंसूरचक : भाकपा की बैठक भीष्मचक स्थित लालबाबू के आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता विजय कुमार राय ने की. संचालन रामजतन राय ने किया. बैठक में जिला पार्षद सह सीपीएम के युवा नेता रामोद कुंवर ने कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कॉ एवी बर्धन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 2:45 AM

मंसूरचक : भाकपा की बैठक भीष्मचक स्थित लालबाबू के आवास पर हुई, जिसकी अध्यक्षता विजय कुमार राय ने की. संचालन रामजतन राय ने किया. बैठक में जिला पार्षद सह सीपीएम के युवा नेता रामोद कुंवर ने कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कॉ एवी बर्धन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे गरीबों के रक्षक थे तथा कॉरपोरेट घरानों व भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आंदोलन करते रहे.

मौके पर जिला कमेटी सदस्य उमेश सिंह, अंचल मंत्री वैद्यनाथ महतो, रणवजिय सिंह आदि उपस्थित थे. दूसरी तरफ सीपीआइ की बैठक जमालदीपुर में महेंद्र महतो के आवास पर हुई, जिसमें कॉमरेड एवी बर्धन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. मौके पर सत्यनारायण महतो, अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर, रामनरेश महतो, अर्जुन रजक आदि उपस्थित थे. मटिहानी संवाददाता के अनुसार भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड एवी बर्धन के निधन पर अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान, डॉ गौतम कुमार, निशाकर कुमार, रमेश प्रसाद सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version