बेगूसराय (नगर) : पठानकोट हमले के विरोध में बजरंग दल ने ट्रैफिक चौक से स्वर्ण जयंती पुस्तकालय चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. मौके पर गौ रक्षा दल समिति के प्रमुख शुभम भारद्वाज ने कहा कि अगर सरकार को कुछ अंतरराष्ट्रीय प्रेशर है, तो वो इस देश के 96 करोड़ राष्ट्रवादियों को इशारा करे. इधर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के समक्ष सदस्यों ने पाकिस्तानी झंडा को जलाया.
मौके पर बजरंग दल के बाबुल व अतुल सिंह ने कहा कि राष्ट्र हित में एकजुट होने की जरूरत है. कार्यक्रम का नेतृत्व पुष्पेश कुमार व शुभम भारद्वाज ने किया. मौके पर आदित्य, समीर सिंह, अतुल, विक्रम, राजकिशोर, अभिषेक, राजेश, विकास, निशांत, नीरज आदि उपस्थित थे.