उद्घाटन मैच में पप्पू स्पोर्ट्स क्लब जीता
बेगूसराय (नगर) : 16 वां जिला क्रिकेट लीग डॉ अखिलेश्वर कुमार, डॉ आनंद शर्मा, प्रो विमल कुमार की स्मृति में गांधी स्टेडियम में शुरू किया गया. इसका उदघाटन एएसपी कुमार मयंक, मेयर संजय सिंह, बीडीसीए अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजय सिंह, बीटीएमयू के संगठन मंत्री ललन कुमार, अमर कुमार, समाजसेवी सुरेंद्र विवेक, नवीन कुमार, गौरीशंकर […]
बेगूसराय (नगर) : 16 वां जिला क्रिकेट लीग डॉ अखिलेश्वर कुमार, डॉ आनंद शर्मा, प्रो विमल कुमार की स्मृति में गांधी स्टेडियम में शुरू किया गया. इसका उदघाटन एएसपी कुमार मयंक, मेयर संजय सिंह, बीडीसीए अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव संजय सिंह, बीटीएमयू के संगठन मंत्री ललन कुमार, अमर कुमार, समाजसेवी सुरेंद्र विवेक, नवीन कुमार, गौरीशंकर पोद्दार, निगम पार्षद परमानंद सिंह समेत अन्य अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
मौके पर संबोधित करते हुए एएसपी कुमार मयंक ने कहा कि गर्व है कि 2014 के बाद पुन: 2016 में हम जिला लीग ट्रॉफी का अनावरण कर रहे हैं. हम बेगूसराय जिला संघ को आश्वस्त करते हैं कि जो भी जरूरत और सहयोग हमसे होगा. उसमें हम कोई कमी नहीं रखेंगे. इस मौके पर बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने कहा कि गांधी स्टेडियम का समतलीकरण कर दिया गया है. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि 2016 में गांधी स्टेेडियम अपना एक नया रूप लेगा.
इसके लिए जो भी करना होगा निगम स्तर से किया जायेगा. मौके पर जिला सचिव संजय सिंह ने कहा कि एक बार पुन: क्रिकेट को असली अस्तित्व में आने की चुनौती आज भी बरकरार है. हम तमाम खिलाड़ियों एवं प्रायोजक के लिए इस चुनौती से निपटना अग्नि परीक्षा है. मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि हम अपने चुनौतियों का सामना करते हुए आज 16 वीं लीग तक पहुंचे हैं. यह लीग अनवरत चलती रहे यह प्रयास होगा. इस मौके पर विजेता एवं रनर कप का भव्य अनावरण किया गया.
कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया. मौके पर तमाम आगत अतिथियों सहित राजीव रंजन कुशवाहा, गुड्डू वर्मा, राजेंद्र राम समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.उदघाटन मैच में लोहियानगर क्लब के कप्तान पल्लू ने टॉस जीत कर पप्पू स्पोर्ट्स क्लब को आमंत्रित किया. उक्त टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 156 रन बना कर ऑल आउट हो गया.
जवाब में लोहियानगर क्लब ने निर्धारित 25 ओवरों में आठ विकेट खोकर 145 रन पर ही सिमटा. मैच के अंपायर रवि कुमार और मनोज कुमार थे. स्कोरर की भूमिका में श्याम एवं मैच का आंखों देखा हाल संतोष कुमार, पंकज पंडित, जावेद व वीरेश ने सुनाया.
