भतीजे ने की थी हत्या
Advertisement
राजाराम हत्याकांड की गुत्थी सुलझी
भतीजे ने की थी हत्या विरोधियों को फंसाने की थी मंशा साहेबपुरकमाल : थाने के किर्तिटोल आहोक घाट गांव में पांच दिसंबर की रात सोये अवस्था में 65 वर्षीय राजाराम यादव हत्या विरोधियों को फंसाने के लिए चचेरा भतीजा ने ही गोली मार कर कर दी थी. मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत रंजन […]
विरोधियों को फंसाने की थी मंशा
साहेबपुरकमाल : थाने के किर्तिटोल आहोक घाट गांव में पांच दिसंबर की रात सोये अवस्था में 65 वर्षीय राजाराम यादव हत्या विरोधियों को फंसाने के लिए चचेरा भतीजा ने ही गोली मार कर कर दी थी. मामले का खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि मृतक के परिवारवालों ने सरपंच सहित कुल सात लोगों को नामजद किया था. लेकिन, मामले का अनुसंधान किया गया, तो मृतक का भतीजा पिंकेश यादव संदेह के घेरे में आ गया और जब उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गयी,
तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिंकेश यादव का सरपंच के साथ जमीन विवाद चल रहा था. इसी क्रम में उसने सहयोगियों के साथ मिल कर वृद्ध चाचा की हत्या कर विरोधियों को फंसवा दिया. पिंकेश यादव को जब गिरफ्तार किया गया, तो उसके परिवार की महिलाएं व अन्य लोग मंगलवार को थाना चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर दिया था और पुलिस पर मृतक के परिवारवालों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. फिलहाल थानाध्यक्ष ने पिंकेश को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement