23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अदद सड़क के लिए लालायित हैं साठावासी

एक अदद सड़क के लिए लालायित हैं साठावासी तसवीर- पगडंडी का नजारातसवीर 1कार्यक्रम में गांव से आधा किलोमीटर दूरी पर ही चार पहिया वाहन को खड़ा कर पैदल जाना पड़ता हैमंसूरचक . अब भी ग्रामीण क्षेत्र की जनता सड़क के लिए लालायित है. प्रखंड क्षेत्र स्थित साठा पंचायत के साठ गांव की पांच सौ से […]

एक अदद सड़क के लिए लालायित हैं साठावासी तसवीर- पगडंडी का नजारातसवीर 1कार्यक्रम में गांव से आधा किलोमीटर दूरी पर ही चार पहिया वाहन को खड़ा कर पैदल जाना पड़ता हैमंसूरचक . अब भी ग्रामीण क्षेत्र की जनता सड़क के लिए लालायित है. प्रखंड क्षेत्र स्थित साठा पंचायत के साठ गांव की पांच सौ से अधिक आबादीवाले इस गांव के लोग अब भी पगडंडी रास्ते के सहारे गांव से निकल कर रेलवे स्टेशन साठा, मंसूरचक, दलसिंहराय मुख्य पथ तक पहुंचते हैं. जबकि उसी गांव में उपप्रमुख मो अहमद हुसैन भी निवास करते हैं. बरसात एवं वैशाख दोनों मौसम में ग्रामीणों को काफी परेशाानी का सामना करना पड़ता है. शादी-ब्याह और अन्य कार्यक्रम में गांव से आधा किलोमीटर दूरी पर ही चार पहिया वाहन को खड़ा कर पैदल जाना पड़ता है. ग्रामीण मो तसौवर बताते हैं कि साठा रेलवे स्टेशन की जमीन होकर ग्रामीण लोगों को आने-जाने का रास्ता था. वह भी रेलवे के अधिकारी डीआरएम स्टेशन पहुंच कर उसे बंद करवा दिये हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई होती है. उपप्रमुख अहमद हुसैन ने कहा कि कई वर्षों से विधायक, सांसद से लेकर वरीय अधिकारियों से सड़क बनाने की मांग की गयी लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. शिक्षक मो मसूद ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा रास्ता बंद कर दिये जाने से अब पैदल चलना भी कठिन हो चुका है. बीडीओ अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सड़क निर्माण को लेकर प्रयास किया जा रहा है. विधायक रामदेव राय ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में उपप्रमुख के द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया था. इस समस्या को जल्द ही दूर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें