profilePicture

वीटी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशक्षिण शुरू

वीटी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू मंसूरचक . साक्षर भारत मिशन के तहत दो वीटी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मध्य विद्यालय, दशरथपुर में प्रारंभ किया गया. प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार चौधरी ने किया. शिविर में वर्ग नवम एवं दशम के कुल 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 6:21 PM

वीटी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू मंसूरचक . साक्षर भारत मिशन के तहत दो वीटी का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण मध्य विद्यालय, दशरथपुर में प्रारंभ किया गया. प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापक अभय कुमार चौधरी ने किया. शिविर में वर्ग नवम एवं दशम के कुल 45 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रशिक्षक वरीय प्रेरक सीता देवी, प्रेरक शमा फरहीन, रामबाबू झा द्वारा निरक्षर के साक्षर बनाने के विषय पर प्रशिक्षुओं के बीच जानकारी दी गयी. प्रेरक शमा फरहीन ने बताया कि 31 मार्च, 2016 तक मंसूरचक पंचायत को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने खासकर महिलाओं पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं शिक्षा से जुड़ कर ही परिवार व समाज में परिवर्तन ला सकती है. मौके पर शिक्षक संतोष कुमार साहू, अमरेंद्र कुमार, लोक शिक्षा सचिव अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version