तीन दिवसीय संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता शुरू

तीन दिवसीय संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता शुरू भगवानपुर. प्रखंड के तेयाय संकुल में तीन दिवसीय संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन संकुल समन्वयक मनोज कुमार व प्रधान मिथिलेश कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. सौ मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय, मल्हीपुर के उत्तम कुमार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकसदात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 6:36 PM

तीन दिवसीय संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता शुरू भगवानपुर. प्रखंड के तेयाय संकुल में तीन दिवसीय संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन संकुल समन्वयक मनोज कुमार व प्रधान मिथिलेश कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. सौ मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय, मल्हीपुर के उत्तम कुमार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चकसदात की कंचन कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. चार सौ मीटर की मैराथन दौड़ में मल्हीपुर के सुमन कुमार और तेयाय की मुस्कान कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि रिले दौड़ में छात्र से मल्हीपुर और छात्रा में तेयाय विद्यालय से विजेता घोषित किया गया. पेंटिंग में उत्क्रमित मध्य, महेशपुर के सुजीत और तेयाय की छात्रा सोनिका ने प्रथम स्थापन प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में मृत्युंजय पाठक, राजीव, कृष्ण कुमार, युसूफ मीना आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version