पांच माह से पेंशन का भुगतान नहीं
पांच माह से पेंशन का भुगतान नहीं भगवानपुर. वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों को करीब पांच माह से पेंशन का भुगतान नहीं होने से वृद्ध लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वृद्धावस्था पेंशन लेने की आस में भगवानपुर निवासी गैनू तांती सहित कई लाभुक स्वर्ग सिधार गये. इस समस्या से चिंतित राजद […]
पांच माह से पेंशन का भुगतान नहीं भगवानपुर. वृद्धावस्था पेंशन के लाभुकों को करीब पांच माह से पेंशन का भुगतान नहीं होने से वृद्ध लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वृद्धावस्था पेंशन लेने की आस में भगवानपुर निवासी गैनू तांती सहित कई लाभुक स्वर्ग सिधार गये. इस समस्या से चिंतित राजद महासचिव रंधीर कुमार वर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष यशवंत कुमार ने सभी पेंशनधारियों को शीघ्र राशि देने की मांग बीडीओ से की है.