सात दिवसीय भागवत कथा शुरू
सात दिवसीय भागवत कथा शुरू भगवानपुर. भगवान से संबंध बनाने से जीवन सुधर जाता है एवं सारे पापों का नाश होता है. भगवान सबों का तारणहारा हैं. उक्त बातें भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मानोरपुर स्थित सर्वमंगला नव दुर्गापूजा समिति के प्रांगण में सात दिवसीय भागवत कथा का वाचन करते हुए राजीव कृष्ण महराज ने कहीं. […]
सात दिवसीय भागवत कथा शुरू भगवानपुर. भगवान से संबंध बनाने से जीवन सुधर जाता है एवं सारे पापों का नाश होता है. भगवान सबों का तारणहारा हैं. उक्त बातें भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मानोरपुर स्थित सर्वमंगला नव दुर्गापूजा समिति के प्रांगण में सात दिवसीय भागवत कथा का वाचन करते हुए राजीव कृष्ण महराज ने कहीं. उन्होंने कहा कि मित्रों से ऐसा संबंध रखें, ताकि समय पर एक दूसरे के काम आएं. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रामसुदेही महतो, सचिव प्रेम सागर, व्यवस्थापक नीरज कुमार सिंह, चुन्न सिंह, मिंटू कुमार आदि उपस्थित थे.