मेंटर्स एडुसर्व की टैंलेंट रिवार्ड परीक्षा 2015 में सम्मानित हुईं प्रतिभाएं तसवीर-समारोह में उपस्थित छात्रतसवीर-22बेगूसराय (नगर). बिहार के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व द्वारा सूबे के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड परीक्षा ली गयी. प्रथम चरण की परीक्षा 29 नवंबर से 6 दिसंबर को ली गयी थी. संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने शहर के केडीएम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण की परीक्षा में अब तक विद्यालयों में पढ़ाये गये पाठ्यक्रम पर आधारित सवाल पूछे गये. इससे छात्रों को अपने पढ़ाई का स्व मूल्यांकन करने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की गयी. इस परीक्षा में लगभग 25,142 बच्चे शामिल हुए. इसमें से 1060 बच्चों को नकद पुरस्कार, छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया. छात्रों को छात्रवृत्ति की भी सुविधा प्रदान की गयी. श्री जायसवाल ने बताया कि मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम के द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से लगभग 6.5 करोड़ का पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें 5.5 करोड़ की छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं को प्रदान की गयी. छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने पर 80 लाख का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. संस्थान द्वारा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के आवासीय व्यवस्था पर लगभग 23 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इस परीक्षा में 8 वीं कक्षा स्तर पर प्रथम स्थान पर पटना के शुभम राज, 11 वीं कक्षा के स्तर पर प्रथम स्थान पर मेंटर्स के राहुल कुमार,पटना के विवेक सिंह 12 वीं व 12 वीं पास कक्षा के स्तर पर प्रथम स्थान पर मेंटर्स के अविनाश कुमार व पटना के रोशन कुमार रहे. जिन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मेंटर्स एडुसर्व टैंलेंट रिवार्ड एग्जाम में बेगूसराय जिला के सौरव कुमार, सविता नंदन व चंदन कुमार ने जिला में 10 वीं कक्षा के स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. संस्थान के निदेशक ने कहा कि मेंटर्स एडुसर्व टैंलेंट रिवार्ड एग्जाम(मीटर) से चयनित छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी मेंटर्स एडुसर्व संस्थान की आेर से राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम करायेगी. श्री जायसवाल ने कहा कि सूबे में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की कमी नहीं है लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में राज्य के अधिसंख्य छात्र राज्य से बाहर पलायन कर जाते हैं. मीटर के माध्यम से छात्रों को अपने ही राज्य में देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में दी जानेवाली सभी सुविधाएं प्रदान की जायेंगी.
मेंटर्स एडुसर्व की टैंलेंट रिवार्ड परीक्षा 2015 में सम्मानित हुईं प्रतिभाएं
मेंटर्स एडुसर्व की टैंलेंट रिवार्ड परीक्षा 2015 में सम्मानित हुईं प्रतिभाएं तसवीर-समारोह में उपस्थित छात्रतसवीर-22बेगूसराय (नगर). बिहार के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व द्वारा सूबे के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड परीक्षा ली गयी. प्रथम चरण की परीक्षा 29 नवंबर से 6 दिसंबर को ली गयी थी. संस्थान के निदेशक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement