आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में अनियमितता का आरोप

आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में अनियमितता का आरोपबीहट. आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. ज्ञात हो कि बरौनी प्रखंड की सिमरिया दो पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 231 में बड़ियाही निवासी सुमित कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी ने बहाली के लिए आवेदन दिया था लेकिन तत्कालीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में अनियमितता का आरोपबीहट. आंगनबाड़ी सेविका की बहाली में विभागीय पदाधिकारियों के द्वारा अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. ज्ञात हो कि बरौनी प्रखंड की सिमरिया दो पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 231 में बड़ियाही निवासी सुमित कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी ने बहाली के लिए आवेदन दिया था लेकिन तत्कालीन सीडीपीओ ने केंद्र के पोषक क्षेत्र से बाहर रहनेवाली एक आवेदिका का चयन नियमावली के विरुद्ध कर लिया. आवेदिका प्रीति कुमारी के द्वारा अपील वाद संख्या 115 दायर किया गया. इसमें सुनवाई उपरांत अपीलकर्ता वाद के आदेश पर निश्चित है. आवेदिका को आशंका है कि डीपीओ उनके विरुद्ध आदेश निर्गत कर सकते हैं क्योंकि विपक्षी पार्टी का हमेशा वहां आना-जाना लगा रहता है. इस संबंध में आवेदिका प्रीति ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.