चुटकी मिटाओ अभियान चलाने का नर्णिय

चुटकी मिटाओ अभियान चलाने का निर्णय साहेबपुरकमाल. प्रखंड लोक शिक्षा समिति, साहेबपुरकमाल के तत्वावधान में प्रेरक एवं वरीय प्रेरक की संयुक्त बैठक प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में शनिवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता रणवीर कुमार रमण ने की. बैठक में साक्षर भारत कार्यक्रम एवं अक्षर आंचल कार्यक्रम की समीक्षा की गयी और कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

चुटकी मिटाओ अभियान चलाने का निर्णय साहेबपुरकमाल. प्रखंड लोक शिक्षा समिति, साहेबपुरकमाल के तत्वावधान में प्रेरक एवं वरीय प्रेरक की संयुक्त बैठक प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में शनिवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता रणवीर कुमार रमण ने की. बैठक में साक्षर भारत कार्यक्रम एवं अक्षर आंचल कार्यक्रम की समीक्षा की गयी और कार्यक्रम में गति लाने पर बल दिया गया. जबकि सघन रूप से चुटकी मिटाओ अभियान चलाने, गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीटी सम्मान समारोह का आयोजन करने, महादलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल कार्यक्रम के तहत 31 जनवरी को आयोजित होनेवाली नवसाक्षर महापरीक्षा को सफल बनाने सहित अन्य निर्णय भी लिया गया. मौके पर गजेंद्र पंडित, वरीय प्रेरक नंददेव कुमार, इंदु कुमारी, शशि राय आदि उपस्थित थे.