पुलिस कर्मियों को सकारात्मक सोच रखना चाहिए : कंचन दीदी

पुलिस कर्मियों को सकारात्मक सोच रखना चाहिए : कंचन दीदी बेगूसराय (नगर). पुलिस अधीक्षक आवासीय परिसर में शनिवार की शाम चेतना मानव कल्याण के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बेगूसराय की प्रभारी कंचन दीदी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के जीवन में नकारात्मक सोच, तनाव व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

पुलिस कर्मियों को सकारात्मक सोच रखना चाहिए : कंचन दीदी बेगूसराय (नगर). पुलिस अधीक्षक आवासीय परिसर में शनिवार की शाम चेतना मानव कल्याण के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बेगूसराय की प्रभारी कंचन दीदी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के जीवन में नकारात्मक सोच, तनाव व विभिन्न मानसिक चिंताएं उनके कार्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं. ऐसे में उन्हें अपने लक्ष्य की ओर हमेशा अग्रसर होना चाहिए. इसके लिए मन को प्रसन्न रखना होगा और स्वतंत्र रूप से चिंतन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर मनुष्य लगातार चिंता और समस्याओं में डूबे रहने पर शारीरिक तौर पर स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. मौके पर चेतना त्रिपाठी ने स्ट्रेस मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट की व्यवस्था को अति आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि अगर हम योग और शारीरिक व्यायाम को अपनी दिनचर्या में नियमित शामिल करें और पौष्टिक भोजन लें अथवा प्रसन्न रहने के विभिन्न तरीकों को अपनी दिनचर्या का भाग बनाएं, तो पूर्ण कार्य क्षमता का प्रयोग कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में सभी थानाें से आये पदाधिकारी ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version