नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह जागरू कता शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़, 3000 मरीजों का हुआ इलाज
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह जागरू कता शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़, 3000 मरीजों का हुआ इलाजतसवीर-11-प्रिभिलेज कार्ड जारी करते चिकित्सा विशेषज्ञतसवीर-10 -राष्ट्रगान में भाग लेते अतिथितसवीर-12, -शिविर के उद्घाटन समारोह में भाग लेते लोगसुह्वद बाल शिक्षा मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, नारायाणा हेल्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित हुआ […]
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह जागरू कता शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़, 3000 मरीजों का हुआ इलाजतसवीर-11-प्रिभिलेज कार्ड जारी करते चिकित्सा विशेषज्ञतसवीर-10 -राष्ट्रगान में भाग लेते अतिथितसवीर-12, -शिविर के उद्घाटन समारोह में भाग लेते लोगसुह्वद बाल शिक्षा मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर, नारायाणा हेल्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, मातृ ऋण, पितृ ऋण और गुरु ऋण के समतुल्य ही सामाजिक ऋण : डॉ राय बेगूसराय (नगर). नारायणा हेल्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में शहर के सुह्वद बाल शिक्षा मंदिर के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह जागरूकता शिविर रविवार को आयोजित किया गया. इस शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आइएमए के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार एवं मंच का संचालन बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रवक्ता डॉ रामरेखा ने किया. इस मौके पर दीप प्रज्वलित कर आगत अतिथियों के द्वारा इस शिविर का उद्घाटन किया गया. शिविर में पहुंचे चिकित्सा विशेषज्ञों एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संयोजक सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ छात्र कल्याण कोष के संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि मातृ ऋण, पितृ ऋण और गुरु ऋण के समतुल्य ही सामाजिक ऋण है. जिस ऋण की आंशिक अदायगी एवं मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है से अभिभूत होकर मैंने यह छोटा-सा प्रयास प्रारंभ किया है. इस शिविर में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अजय नाथ झा, एडीजे रामविनोद प्रसाद सिंह, सीजेएम चंद्रमोहन झा, डॉ अजय, डॉ हरिहर दीक्षित, डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा, डॉ राणा, डॉ एके राय, डॉ रामयतन सिंह, डॉ एसएसपी चौधरी, डॉ रोशन, डॉ संजीव कुमार अग्रवाल, डॉ कुंदन, आइएमए के सचिव डॉ मुकेश, वरीय अधिवक्ता वैद्यनाथ प्रसाद सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा शिविर में आये मरीजों का जटिलतम इलाज कर चिकित्सीय सलाह प्रदान की गयी. इस मौके पर मरीजों को दवा भी दी गयी. इस अवसर पर नारायणा सर्विसेज की ओर से कार्यक्रम के समन्वयक विभूति के प्रयास से एसबीएसएस प्रीविलेज कार्ड नाम से तीन हजार सुविधा कार्ड सांकेतिक रूप से जारी किया गया. इसका लाभ जिले के पत्रकारों, पेंशनरों, वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षक कर्मचारियों के साथ-साथ असहाय लोगों को पहले दिया जायेगा. इस कार्यक्रम में बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय कुमार सिंह, पूर्व जदयू नेता चितरंजन सिंह, शिक्षक नेता उमानंद चौधरी, भारद्वाज गुरुकुल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज, संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार, बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार सिंह, स्वामी विवेकानंद उच्चतर विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार सिंह, प्राचार्य शशिभूषण प्रसाद सिंह, एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव शशिभूषण सिंह, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. इस शिविर में लगभग 3000 मरीजों का सफलतम इलाज किया गया. शिविर में आनेवाले मरीजों को इसीजी व पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी. सुह्वद बाल शिक्षा मंदिर के प्रबंधक कौशल किशोर झा के राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन किया गया.