सांसद से सोलर लाइट लगाने की मांग
सांसद से सोलर लाइट लगाने की मांग नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की नीमा पंचायत में पूर्वी मदरसा, पश्चिमी मसजिद, यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र तथा शेरपुर गांव अवस्थित मां भगवती स्थान सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जगहों पर बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह से सोलर लाइट लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने कहा कि रोशन […]
सांसद से सोलर लाइट लगाने की मांग नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड की नीमा पंचायत में पूर्वी मदरसा, पश्चिमी मसजिद, यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र तथा शेरपुर गांव अवस्थित मां भगवती स्थान सहित विभिन्न महत्वपूर्ण जगहों पर बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह से सोलर लाइट लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने कहा कि रोशन की व्यवस्था पर्याप्त नहीं रहने से शाम ढलते ही अंधेरा कायम हो जाता है. वहीं रातों में असामाजिक तत्वों द्वारा तांडव भी मचाया जाता है. उन्होंने बताया कि सोलर लाइट लगने से न सिर्फ धार्मिक स्थलों की ही रौनकता बढ़ेगी, बल्कि आस-पास के ग्रामीण भी रोशनी की चकाचौंध में रहेंगे. इस संबंध में सांसद श्री सिंह ने शीघ्र मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.