पुलिया बनने से किसानों में खुशी
पुलिया बनने से किसानों में खुशी नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के लड़ुआरा व चिलमिल पंचायत के बीच देवकी नहर पर पुलिया निर्माण होने से किसानों व ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है. पुलिया के निर्माण से खासकर किसानों को खेतों तक ट्रैक्टर लेकर जाने में आसानी होगी. ज्ञात हो कि पुलिया नहीं रहने पर किसानों को लड़ुआरा […]
पुलिया बनने से किसानों में खुशी नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के लड़ुआरा व चिलमिल पंचायत के बीच देवकी नहर पर पुलिया निर्माण होने से किसानों व ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है. पुलिया के निर्माण से खासकर किसानों को खेतों तक ट्रैक्टर लेकर जाने में आसानी होगी. ज्ञात हो कि पुलिया नहीं रहने पर किसानों को लड़ुआरा गांव होकर खेत पहुंचने को विवश होना पड़ रहा था. इसकी जानकारी देते हुए चिममिल पंचायत मुखिया शंकर शर्मा ने बताया कि इस पुलिया निर्माण में सरकार के तीन लाख 62 हजार रुपये खर्च हुए हैं.