आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था लागू हो : अग्रवाल समाज
आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था लागू हो : अग्रवाल समाजतसवीर-21(आवश्यक),-सद्भावना रथ में शामिल अग्रवाल समाज के सदस्यअग्रसेन फाउंडेशन की सद्भावना रथ यात्रा बेगूसराय पहुंची बेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा स्थापित अग्रसेन फाउंडेशन की सद्भावना रथ यात्रा 14 राज्यों एवं एक लाख किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए रविवार को बेगूसराय पहुंची. रथ के […]
आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था लागू हो : अग्रवाल समाजतसवीर-21(आवश्यक),-सद्भावना रथ में शामिल अग्रवाल समाज के सदस्यअग्रसेन फाउंडेशन की सद्भावना रथ यात्रा बेगूसराय पहुंची बेगूसराय (नगर). अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा स्थापित अग्रसेन फाउंडेशन की सद्भावना रथ यात्रा 14 राज्यों एवं एक लाख किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए रविवार को बेगूसराय पहुंची. रथ के बेगूसराय पहुंचने पर जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से स्थानीय मसकरा विवाह भवन में सद्भावना रथ यात्रा का गर्मजोशी और भगवान अग्रसेन के प्रति पूरी श्रद्धा-भाव से स्वागत किया गया. इस अवसर पर जिला अग्रवाल सम्मेलन के स्वागत समिति के सदस्य डॉ संजीव कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार जैन, अतुल अग्रवाल, बद्री प्रसाद जोशी, सुभाष अग्रवाल, हरि प्रसाद मसकरा आदि ने गरमजोशी से स्वागत करते हुए सद्भावना रथ के साथ शहर के विभिन्न भागों में भ्रमण किया. मौके पर अग्रसेन भवन में पूजा व आरती की गयी. इस मौके पर मौजूद रथयात्रा के सारथी संयोजक विकास शर्मा, बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष लक्ष्मण अग्रवाल, मनोज सर्राफ, कार्यसमिति सदस्य नंदकिशोर टेन वाला समेत अन्य लोगों ने इस रथयात्रा के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि देश में अग्रवाल की काफी संख्या रहते हुए भी राजनीतिक उपेक्षा की जा रही है. वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से केंद्र सरकार से आरक्षण को जातिगत न कर आर्थिक आधार पर करने, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में डॉ की पढ़ाई से लेकर नियुक्ति तक सारे तरह के आरक्षण खत्म करने, टैक्स दाता व्यापारियों को 60 वर्षों के बाद पेंशन देने, किसी दुर्घटना में व्यापारिक संशोधनों की क्षति होने पर मुआवजा देने की मांग मजबूती से उठाने के लिए जनचेतना अभियान चलाया जा रहा है.