बच्चों ने विद्यालय में की तालाबंदी

गढ़पुरा (बेगूसराय) . प्रखंड की मौजिहरिसिंह पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुदार के छात्र-छात्रओं ने सोमवार को साइकिल योजना, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि से संबंधित योजनाओं को लेकर विद्यालय में ताला लगा कर आंदोलन किया. आंदोलित छात्र स्कूल में ताला जड़ कर पठन-पाठन का बहिष्कार कर सड़क पर उतर आये. छात्र नीतू कुमारी, रौशनी, विनाका, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2013 10:32 PM

गढ़पुरा (बेगूसराय) . प्रखंड की मौजिहरिसिंह पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुदार के छात्र-छात्रओं ने सोमवार को साइकिल योजना, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि से संबंधित योजनाओं को लेकर विद्यालय में ताला लगा कर आंदोलन किया. आंदोलित छात्र स्कूल में ताला जड़ कर पठन-पाठन का बहिष्कार कर सड़क पर उतर आये. छात्र नीतू कुमारी, रौशनी, विनाका, खुशबू, प्रतिमा, बबीता, रूपम व जीना के साथ छात्र सोनू गौतम, मणिभूषण सुबोध, राज कुमार, रंजीत, चंदन सहित सैकड़ों छात्र इस आंदोलन में शामिल थे. इन छात्र-छात्रओं का कहना था कि प्रोत्साहन की राशि नहीं मिलने, शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित होने, बिजली नहीं लगने के बाद भी बिजली व क्रीड़ा शुल्क, विकास शुल्क 110 रुपये प्रति छात्र लिये जाते हैं. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमंत कुमार सुमन ने कहा कि राशि सही रूप में ली जाती है. इधर, सड़क जाम पर उतरे छात्रों को स्थानीय मुखिया अरविंद कुमार ने बीडीओ से बातचीत कर 16 से 31 दिसंबर तक इन सभी योजनाओं की राशि को बंटवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन खत्म हुआ.