अपराधियों ने टाटा सूमो में लगायी आग

बेगूसराय (नगर) : बीती रात लाखो ओपी क्षेत्र के खातोपुर चौक स्थित मो तौहीद के घर के आगे लगी ए एस 11 6875 नंबर की टाटा सूमो गाड़ी में आग लगा दी गयी, जिसमें उक्त गाड़ी बुरी तरह से जल गयी. चालक भैरवार निवासी हरिओम सिंह ने बताया कि उक्त गाड़ी में तकनीकी गड़बड़ी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 3:02 AM

बेगूसराय (नगर) : बीती रात लाखो ओपी क्षेत्र के खातोपुर चौक स्थित मो तौहीद के घर के आगे लगी ए एस 11 6875 नंबर की टाटा सूमो गाड़ी में आग लगा दी गयी, जिसमें उक्त गाड़ी बुरी तरह से जल गयी. चालक भैरवार निवासी हरिओम सिंह ने बताया कि उक्त गाड़ी में तकनीकी गड़बड़ी के कारण उसे खड़ा कर दिया गया था.

उक्त वाहन मुजफ्फरपुर निवासी भोला सिंह का है. रिश्तेदार के द्वारा उक्त वाहन को चलाया जा रहा था. देर रात में हथियार से लैस अपराधियों ने उक्त गाड़ी को आग के हवाले कर वहां से फरार हो गया. बताया जाता है कि जब आग की लपटें काफी तेज हुई और लोगों को आगजनी की घटना का एहसास हुआ, तो लोग घर से बाहर निकले तब तक उक्त गाड़ी जल चुकी थी.

बाद में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी चालक के द्वारा लाखो ओपी पुलिस को दिया गया है. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि यह कोई नयी घटना नहीं है वरन लगातार अपराधियों के द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

दो दिन पूर्व आरा मिल में उसके पहले मो मजलूम एवं मो अलजाम के घरों में आग लगाने का प्रयास किया गया था. लाखो ओपी क्षेत्र में लगातार अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है, वहीं स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version