निजी स्कूल के बच्चों का सरकारी स्कूलों में नहीं होगा नामांकन साहेबपुरकमाल. प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बीडीओ मनोज कुमार ने कमर कस ली है. लगातार किये गये औचक निरीक्षण और अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन काटने से शिक्षक समुदाय में हड़कंप मचा हुआ है. अब बीडीओ ने एक नियम लागू कर प्रखंड क्षेत्र में खलबली मचा दी है. जो स्कूली छात्र-छात्राएं पब्लिक स्कूलों में अध्ययनरत हैं. उनका नामांकन किसी भी सूरत में सरकारी स्कूलों में नहीं किया जायेगा. उन्होंने बीइओ को प्रखंड के सभी विद्यालयों की गहन जांच करने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर पब्लिक स्कूल में नामांकित बच्चों का नाम सरकारी स्कूल में दर्ज है, तो उसका नाम काट दिया जाये. बीडीओ ने बताया कि विगत चार दिनों पूर्व जब उन्होंने मध्य विद्यालय, सनहा का औचक निरीक्षण किया था, तो उन्हें देखने को मिला कि बच्चे का नाम तो उपस्थिति पंजी में अंकित है. लेकिन बच्चे पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत है. नियम के अनुपालन सुनिश्चित करने के प्रयास के दौरान सनहा पूर्वी टोला के विद्यालय प्रधान ने बीडीओ को आवेदन देकर बताया कि कुछ अभिभावक जबरन नाम लिखाने को लेकर दबाव बना रहे हैं. इस पर बीडीओ ने बीइओ को आदेश दिया कि जांचोपरांत सरकारी कार्य में बाधा डालनेवाली ऐसी शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए न केवल स्थानीय प्रशासन – अभिभावकों को भी सहयोगात्मक रवैया अपनाना होगा.
BREAKING NEWS
निजी स्कूल के बच्चों का सरकारी स्कूलों में नहीं होगा नामांकन
निजी स्कूल के बच्चों का सरकारी स्कूलों में नहीं होगा नामांकन साहेबपुरकमाल. प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बीडीओ मनोज कुमार ने कमर कस ली है. लगातार किये गये औचक निरीक्षण और अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन काटने से शिक्षक समुदाय में हड़कंप मचा हुआ है. अब बीडीओ ने एक नियम लागू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement