स्पेशल कोर्ट से आरोपित रिहा बेगूसराय (कोर्ट). स्पेशल न्यायाधीश राजकुमार ने जातिसूचक शब्द से गाली- गलौज करने के मामले के आरोपित तेघड़ा थाने के दुलारपुर निवासी प्रणव भारती और बचनदेव चौधरी को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से चार गवाहों की गवाही करायी गयी. आरोपितों पर आरोप था कि 15 जून, 2011 को 12 बजे में ग्राम दुलारपुर में मठ प्रांगण में तियाय ओपी के काजी रलसपुर निवासी संजीव कुमार जो अपनी पत्नी के साथ केरोसिन का कूपन वितरण कर रहे थे. उसी समय आरोपित ने जातिसूचक शब्द से गाली- गलौज की.
स्पेशल कोर्ट से आरोपित रिहा
स्पेशल कोर्ट से आरोपित रिहा बेगूसराय (कोर्ट). स्पेशल न्यायाधीश राजकुमार ने जातिसूचक शब्द से गाली- गलौज करने के मामले के आरोपित तेघड़ा थाने के दुलारपुर निवासी प्रणव भारती और बचनदेव चौधरी को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से चार गवाहों की गवाही करायी गयी. आरोपितों पर आरोप था कि 15 […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है