अपने दायत्विों का नर्विहन करें सेविका-सहायिका- मंत्री

अपने दायित्वों का निर्वहन करें सेविका-सहायिका- मंत्री तसवीर 20तसवीर- सम्मान समारोह में भाग लेते मंत्री व अन्यकाम नहीं करनेवाली सेविका, सहायिका किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे : मंत्री बीहट़ बरौनी प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका कर्मचारी संघ द्वारा बरौनी प्रखंड स्थित भरथो- भरत माध्यमिक विद्यालय, पिपरा देवस में सोमवार को अभिनंदन सह सम्मान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:46 PM

अपने दायित्वों का निर्वहन करें सेविका-सहायिका- मंत्री तसवीर 20तसवीर- सम्मान समारोह में भाग लेते मंत्री व अन्यकाम नहीं करनेवाली सेविका, सहायिका किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे : मंत्री बीहट़ बरौनी प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका कर्मचारी संघ द्वारा बरौनी प्रखंड स्थित भरथो- भरत माध्यमिक विद्यालय, पिपरा देवस में सोमवार को अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा एवं तेघड़ा के विधायक वीरेंद्र कुमार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मंत्री मंजु वर्मा ने कहा कि विद्यालय की स्थापना में स्मृतिशेष भरथो देवी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वह आज भी अपने विचारों एवं सामाजिक कार्यों की बदौलत स्मरणीय हैं. उन्होंने कहा कि काम नहीं करनेवाली सेविका, सहायिका किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जायेंगे. विधायक वीरेंद्र कुमार ने जनआकांक्षाओं की मांग को पूरा करने की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही विद्यालय की घेराबंदी की जायेगी. इसके पूर्व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष संगीता चौधरी, सचिव संगीता झा ने समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. संघ की ओर से मंत्री को स्मारपत्र भी सौंपा गया. समारोह की अध्यक्षता परशुराम राय ने की. मंच का संचालन शिव कुमार पोद्दार ने किया. मौके पर पूर्व जदयू अध्यक्ष भोलाकांत झा, चुनचुन राय, बीस सूत्री अध्यक्ष अख्तर उर्फ हुकुमत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version