हादसे में महिला की मौत, सड़क जाम

हादसे में महिला की मौत, सड़क जामतसवीर-21-सड़क जाम करते आक्रोशित लोगमृत महिला श्रीपुर वार्ड संख्या 20 ग्राम कचहरी की थी पंचचेरियाबरियारपुर. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित यूको बैंक शाखा के पास स्कॉर्पियो की ठोकर से श्रीपुर निवासी रामाश्रय महतो की 60 वर्षीया पत्नी रामपरी देवी की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 8:40 PM

हादसे में महिला की मौत, सड़क जामतसवीर-21-सड़क जाम करते आक्रोशित लोगमृत महिला श्रीपुर वार्ड संख्या 20 ग्राम कचहरी की थी पंचचेरियाबरियारपुर. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित यूको बैंक शाखा के पास स्कॉर्पियो की ठोकर से श्रीपुर निवासी रामाश्रय महतो की 60 वर्षीया पत्नी रामपरी देवी की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला बैंक में अपना वृद्धावस्था पेंशन के लिए खाता खोलवाने आयी थी. वह बैंक के बाहर प्रतीक्षा कर रही थी कि इसी क्रम में स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी. इसमें महिला जख्मी हो गयी. बाद में बेगूसराय इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उक्त महिला ने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि उक्त महिला श्रीपुर वार्ड संख्या 20 ग्राम कचहरी की पंच भी थी. इस हादसे के विरोध में आक्रोशित लोगों ने महिला के शव को प्रखंड मुख्यालय के सामने एसएच 55 पर रख कर जाम कर दिया, जिससे आवगमन ठप हो गया. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, इंसपेक्टर अमरनाथ झा समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इस मौके पर मृत महिला के परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने की घोषणा के साथ ही जाम हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version