युवा ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं : सीओ तसवीर- 2- कार्यक्रम में भाग लेते अतिथिटॉप टेन छात्र-छात्राओं को चांदी का शील्ड, सोलर लाइट एवं यूनिक बुक देकर सम्मानित किया गयासाहेबपुरकमाल. युवा ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं. हम युवाओं को अगर उचित व मार्गदर्शक सामाजिक परिवेश प्रदान करें, तो वे न केवल समाज बल्कि राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. उक्त बातें मंगलवार को मध्य विद्यालय, कुरहा में ज्ञान भारती पुस्तकालय के द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर ने कहीं. उन्होंने युवा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे आयोजन से प्रतिभा में निखार आता है. उन्होंने प्रतियोगिता में उत्तीर्ण टॉप टेन छात्र-छात्राओं को चांदी का शील्ड, सोलर लाइट एवं यूनिक बुक देकर सम्मानित किया. शिव प्रतियोगिता संगम के द्वारा पूर्व में आयोजित परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के कुल 180 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. प्रथम पुरस्कार ज्ञान टोल के संजय कुमार और द्वितीय पुरस्कार पपलेश कुमार तथा तृतीय पुरस्कार समस्तीपुर के इंदल निवासी स्वाती कुमारी को दिया गया. ज्ञात हो कि ज्ञान भारती पुस्तकालय प्रखंड की प्रतिभा को उभारने के लिए प्रतिवर्ष इस तरह का आयोजन करती है. मंच का संचालन रणवीर कुमार ने किया. जबकि स्वागत भाषण साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया रणवीर साह ने दिया. मौके पर एंग्लो इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार सिंह, पुस्तकालय अध्यक्ष दुर्बल यादव, सचिव रणवीर तांती, दुर्गा न्यास समित के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
युवा ही राष्ट्र के नर्मिाता होते हैं : सीओ
युवा ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं : सीओ तसवीर- 2- कार्यक्रम में भाग लेते अतिथिटॉप टेन छात्र-छात्राओं को चांदी का शील्ड, सोलर लाइट एवं यूनिक बुक देकर सम्मानित किया गयासाहेबपुरकमाल. युवा ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं. हम युवाओं को अगर उचित व मार्गदर्शक सामाजिक परिवेश प्रदान करें, तो वे न केवल समाज बल्कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement