मजदूरों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
मजदूरों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी तसवीर 12- भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरबीहट़ बरौनी थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में छंटनीग्रस्त मजदूरों का दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रही. मंगलवार को प्रोजेक्ट की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत ठेका मजदूरों ने भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों के समर्थन में कार्य का बहिष्कार करते हुए […]
मजदूरों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी तसवीर 12- भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरबीहट़ बरौनी थर्मल एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में छंटनीग्रस्त मजदूरों का दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रही. मंगलवार को प्रोजेक्ट की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत ठेका मजदूरों ने भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों के समर्थन में कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल में शामिल होकर लड़ाई को और तेज कर दिया. परिणामस्वरूप प्रोजेक्ट में कार्य पूर्णरूपेण ठप हो गया. भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर शंकर शर्मा, राज किशोर सिंह, अजित कुमार आदि ने बताया कि अपना पीएफ एकाउंट सहित अन्य वाजिब हक मांगने पर कंपनी द्वारा छंटनी की साजिश रची गयी है. इतना ही नहीं छंटनी के बाद श्रम कानून के तहत मिलनेवाली सुविधाओं को देने में कंपनी द्वारा आनाकानी की भी जा रही थी. इस कारण मजदूर हित में विवश होकर भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है. वहीं संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति के संयोजक नारायण सिंह ने कहा कि सोमवार को श्रम अधीक्षक द्वारा प्रबंधन के साथ वार्ता के लिए बुलाया गया था लेकिन मजदूरों ने साफ इनकार करते हुए कहा कि वार्ता और समझौता कई बार की जा चुकी है. जिला संयोजक शंभु कुमार ने कहा कि जब तक मजदूरों की मांगों को अक्षरश: क्रियान्वयन प्रबंधन द्वारा नहीं किया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.