हर्रख ने पोखड़िया ने 66 रनों से हराया

हर्रख ने पोखड़िया ने 66 रनों से हराया तसवीर-19-मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते मेयर संजय सिंहबेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व आनंद नारायण शर्मा एवं स्व विमलचंद्र कुमार की स्मृति में खेला जानेवाला छठवीं जिला क्रिकेट लीग के पुल सी के अंतिम लीग मैच पोखड़िया एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:24 PM

हर्रख ने पोखड़िया ने 66 रनों से हराया तसवीर-19-मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते मेयर संजय सिंहबेगूसराय (नगर). बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व आनंद नारायण शर्मा एवं स्व विमलचंद्र कुमार की स्मृति में खेला जानेवाला छठवीं जिला क्रिकेट लीग के पुल सी के अंतिम लीग मैच पोखड़िया एवं हर्रख के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों के मैच में 151 रन बना कर टीम सिमट गयी. जवाब में उतरी पोखड़िया की टीम 65 रन पर ही सिमट गयी. इस मौके पर हेमंत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय के मेयर संजय सिंह के द्वारा दिया गया. मौके पर संघ के संयुक्त सचिव मृत्यकुमार वीरेश, मो शकील, रंजीत पासवान, रवि कुमार, वीलो, दीपक कुमार, रोहन कुमार, सागर कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version