डकैतों के साथ घंटों जूझते रहे गृहस्वामी व परिवार के अन्य सदस्य
डकैतों के साथ घंटों जूझते रहे गृहस्वामी व परिवार के अन्य सदस्यअपराधियों की योजना को नाकाम करने में दो बहनों की भूमिका सराहनीय, जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नहीं लग रहा है अंकुश, दहशत में हैं लोग पूरे जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. नतीजा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग […]
डकैतों के साथ घंटों जूझते रहे गृहस्वामी व परिवार के अन्य सदस्यअपराधियों की योजना को नाकाम करने में दो बहनों की भूमिका सराहनीय, जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नहीं लग रहा है अंकुश, दहशत में हैं लोग पूरे जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. नतीजा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. तमाम पुलिसिया व्यवस्था को धता बता कर अपराधी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लूट, डकैती, छिनतई, हत्या समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारी अपने पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को लगातार कानून व्यवस्था में सुधार के लिए टिप्स दे रहे हैं लेकिन जिले में स्थिति यह है कि अपराध एवं अपराधियों की हरकत के सामने पुलिस का तमाम अभियान बौना साबित हो रहा है. बेगूसराय (नगर)/चेरियाबरियारपुर. सोमवार की देर रात चेरियाबरियरपुर थाने के सकरबासा गांव में हथियार से लैस अपराधियों ने जिस तरह से डकैती की घटना का प्रयास किया और वह पुलिस प्रशासन की विफलता को दरसाता है. अगर परिवार के लोग अपनी जान को हथेली पर रख कर अगर हथियार बंद अपराधियों से मुकावला नहीं किये होते, तो अपराधी अपनी मुहिम में सफल हो जाता और लाखों रुपये की संपत्ति को लूटने में भी अपराधियों को कामयाबी मिल गयी होती. इस तरह से अपराधी तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए भीषण डकैती की घटना को अंजाम देने की नीयत से घर के अंदर प्रवेश किया और घंटों उत्पात मचाते रहा. अगर पुलिस की टीम रात्रि में गश्ती में होती तो अपराधियों का गिरोह इस तरह का साहस नहीं कर पाता. पूरे इलाके के लोग उस गृहस्वामी और परिवार की लड़कियों को धन्यवाद देर रही है. इसने एक बार फिर यह साबित कर दिखाया कि महिलाएं किसी से कमजोर नहीं है. गृहस्वामी मदन पोद्दार की पुत्री काजल एवं महिमा की भूमिका इस घटना में अहम मानी जा रही है. दोनों लड़कियों के साहस, दिलेरी और बहादुरी की चर्चा ग्रामीणों से लेेकर पुलिस पदाधिकारी भी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार उक्त लड़की को हथियार से लैस अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मार कर जख्मी भी कर दिया. इसके बाद भी इस दोनों लड़की ने डकैतों से पंगा लेते हुए शोर मचा कर जहां डकैतों को डकैती किये बगैर भागने पर मजबूर कर दिया, वहीं साहस और दिलेरी से एक डकैत को पकड़ने में कामयाबी भी हासिल की. डकैतों के द्वारा मारपीट में मदन पोद्दार का पुत्र राहुल भी जख्मी हो गया. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की मांग शासन और प्रशासन से की है. चेरियाबरियारपुर प्रखंड उपप्रमुख अरविंद यादव ने बताया कि डकैती की घटना से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल लोगों में देखा जा रहा है.