दो नक्सलियों समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय : जिले के बरौनी थाना अंतर्गत बथौली गांव से 11 जनवरी की रात्रि में नक्सली संगठन द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश को पुलिस के द्वारा विफल किया गया. छापेमारी के क्रम में सुखो तांती के घर से नक्सली संगठन की बहुत बड़ी बैठक आयोजित की गयी थी. पुलिस को जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 4:19 AM

बेगूसराय : जिले के बरौनी थाना अंतर्गत बथौली गांव से 11 जनवरी की रात्रि में नक्सली संगठन द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश को पुलिस के द्वारा विफल किया गया. छापेमारी के क्रम में सुखो तांती के घर से नक्सली संगठन की बहुत बड़ी बैठक आयोजित की गयी थी. पुलिस को जब इसकी भनक मिली,

तो पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गयी. इसमें पुलिस ने बरौनी थाने के बथौली निवासी सुखो तांती, संतोष तांती को कुछ डेटोनेटर, एक लोडेड कट्टा, आठ गोली एवं 17 हजार रुपया नकद तथा नक्सली साहित्य एवं ऐसे कई आवेदन भी बरामद किये गये, जो नक्सलवादी संगठन में शामिल होना चाहते थे.

इस संबंध में एसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि छापेमारी के दौरान नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत गांव में घटी घटना से संबंधित पेपर की कटिंग भी बरामद की गयी. संगठनों की उक्त सदस्यों की गिरफ्तारी पश्चात संगठन से जुड़े कई सक्रिय सदस्यों की जानकारी भी प्राप्त हुई है. इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
वहीं बेगूसराय पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर चकिया ओपी के सिमरिया घाट विंदटोली में डकैती एवं लूट की कई घटनाओं में पूर्व से आरोपित रहे कुख्यात अपराधी महेश महतो उर्फ शुक्ला एवं रोहित विंद को दो लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं दूसरी ओर जिले के रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के हरपुर ग्राम से पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी प्रेमभूषण पोद्दार उर्फ अजय को स्वीफ्ट गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version