आमसभा में सेविका-सहायिका की बहाली

आमसभा में सेविका-सहायिका की बहाली गढ़पुरा. प्रखंड की सोनमा पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका-सहायिका की बहाली को लेकर आमसभा आयोजित की गयी. सीडीपीओ बीनू कुमारी ने बताया कि केंद्र संख्या 76 पर सेविका अनामिका कुमारी एवं सहायिका पद पर रिंकु कुमारी की बहाली हुई. वहीं केंद्र संख्या 45 पर आमसभा में ग्रामीणों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:22 PM

आमसभा में सेविका-सहायिका की बहाली गढ़पुरा. प्रखंड की सोनमा पंचायत के दो आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका-सहायिका की बहाली को लेकर आमसभा आयोजित की गयी. सीडीपीओ बीनू कुमारी ने बताया कि केंद्र संख्या 76 पर सेविका अनामिका कुमारी एवं सहायिका पद पर रिंकु कुमारी की बहाली हुई. वहीं केंद्र संख्या 45 पर आमसभा में ग्रामीणों द्वारा हंगामा किये जाने के कारण अगले आदेश की बहाली की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है.