मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में हुई जम कर खरीदारी, तिलकूट से सजा बाजार तसवीर-बाजारों में सजा तिलकूट व खरीदारी करते लोगतसवीर-19,20बेगूसराय (नगर). मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में बुधवार को जम कर खरीदारी हुई. शहर से लेकर गांव तक के लोगों में इस पर्व को लेकर उत्साह का वातवरण देखा जाता है. इस पर्व के माध्यम से लोग चूड़ा, दही, तिल से बना सामान समेत अन्य सामान का आदान-प्रदान करने की भी वर्षों से परंपरा बनी हुई है. इसी के तहत इस पर्व को लेकर बाजारों में खरीदारी की गयी. व्यवसायियों के द्वारा भागलपुरी चूड़ा, गया की तिलकूट समेत अन्य कई ब्रांडों के तिलकूट से बाजारों को सजाया गया है. 100 से लेकर 140 रुपये का तिलकूट बाजारों में खूब बिक रहा है. शहर के कचहरी रोड, मेन रोड, विष्णुपुर रोड, पावर हाउस रोड समेत अन्य मुख्य बाजारों में मकर संक्रांति को लेकर चहल-पहल देखी गयी. वहीं दही की खरीदारी के लिए बरौनी डेयरी एवं गंगा डेयरी के द्वारा दूध व दही का जगह-जगह स्टॉल लगाया गया है. जहां जम कर इसकी खरीदारी हो रही है. मकर संक्रांति के मौके पर सिमरिया गंगा घाट में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है, जिसको लेकर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.
मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में हुई जम कर खरीदारी, तिलकूट से सजा बाजार
मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में हुई जम कर खरीदारी, तिलकूट से सजा बाजार तसवीर-बाजारों में सजा तिलकूट व खरीदारी करते लोगतसवीर-19,20बेगूसराय (नगर). मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में बुधवार को जम कर खरीदारी हुई. शहर से लेकर गांव तक के लोगों में इस पर्व को लेकर उत्साह का वातवरण देखा जाता है. इस पर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement