लाखो पंचायत में वार्ड सभा आयोजित

लाखो पंचायत में वार्ड सभा आयोजित बेगूसराय (नगर). सदर प्रखंड की लाखो पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं दो अयोध्याबाड़ी के दुर्गा स्थान के ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत वार्ड सभा का आयोजन किया गया. उक्त सभा का आयोजन किया गया. बैठक में सामुदायिक समन्वयक जीविका की मंजरी कुमारी एवं ग्रामीण आवास सहायक प्रदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:57 PM

लाखो पंचायत में वार्ड सभा आयोजित बेगूसराय (नगर). सदर प्रखंड की लाखो पंचायत के वार्ड संख्या एक एवं दो अयोध्याबाड़ी के दुर्गा स्थान के ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत वार्ड सभा का आयोजन किया गया. उक्त सभा का आयोजन किया गया. बैठक में सामुदायिक समन्वयक जीविका की मंजरी कुमारी एवं ग्रामीण आवास सहायक प्रदीप कुमार ने जनता की कठिनाइयों से रू -ब-रू होते हुए पेंशन, इंदिरा आवास समेत अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर उषा गुप्ता, रेखा देवी, उपसरपंच विपिन कुमार, रानी देवी, नंदलाल राम समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.