सीएस से मिला स्वास्थ्य कर्मचारी का शष्टिमंडल
सीएस से मिला स्वास्थ्य कर्मचारी का शिष्टमंडल बेगूसराय (नगर). बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, बेगूसराय का सात सदस्यीय शिष्टमंडल राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय के नेतृत्व में सिविल सर्जन से मिल कर पांच सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा. स्वास्थ्यकर्मियों की विभिन्न मांगों में जिले के बचे हुए कर्मियों को एसीपी, एमएसीपी अविलंब देने, […]
सीएस से मिला स्वास्थ्य कर्मचारी का शिष्टमंडल बेगूसराय (नगर). बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, बेगूसराय का सात सदस्यीय शिष्टमंडल राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय के नेतृत्व में सिविल सर्जन से मिल कर पांच सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा. स्वास्थ्यकर्मियों की विभिन्न मांगों में जिले के बचे हुए कर्मियों को एसीपी, एमएसीपी अविलंब देने, 2211 हेड के सभी कर्मी का आवंटन शीघ्र प्राप्त कर तीन माह के बकाये वेतन का भुगतान करने, निलंबित कर्मचारियों का निलंबन शीघ्र वापस करने समेत अन्य मांगें शामिल है. शिष्टमंडल में जिला मंत्री मोहन मुरारी, चिकित्सा संघ के जिला मंत्री रामप्रवेश सिंह समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.