सर्वो कंपनी के कर्मचारी से 1.14 लाख की लूट
पीड़ित कर्मचारी ने दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर शक्ति पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार की देर शाम बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों ने सर्वो कंपनी के कर्मचारी से एक लाख 13 हजार नौ सौ रुपये लूट ली़ घटना का विरोध […]
पीड़ित कर्मचारी ने दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर शक्ति पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार की देर शाम बाइक सवार हथियार से लैस अपराधियों ने सर्वो कंपनी के कर्मचारी से एक लाख 13 हजार नौ सौ रुपये लूट ली़ घटना का विरोध करने पर शातिर बदमाशों ने पीड़ित व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी व हाथों में पिस्तौल लहराते हुए तेघड़ा की ओर भाग निकले.
घटना के संबंध में पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में कांड संख्या 12/16 के तहत लूटपाट व जान से मारने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फुलबड़िया पुलिस ने बताया कि बेगूसराय में सर्वो कंपनी के कमल मंगोतिया का कर्मचारी रूपेश कुमार समस्तीपुर, दलसिंहसराय और तेघड़ा से तगादा लगभग एक लाख 14 हजार रुपये वसूल कर वापस बेगूसराय जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और रुपये लूट कर तेघड़ा की ओर फरार हो गया. बदमाशों ने कर्मचारी का मोबाइल भी छिन लिया.
फुलबड़िया पुलिस घटना के संबंध में जांच- पड़ताल कर रही है. एनएच 28 पर व्यवसायी से लाखों रुपये लूट की घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. ज्ञात हो कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. अपराधी तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नतीजा है कि लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. अपराधी बेखौफ होकर लूट, डकैती, गोलीबारी व हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.