फांसी लगा कर युवक की हत्या
वीरपुर : थाना क्षेत्र के गभुआ बहियार के वीरपुर पुलिस ने एक लाश को बरामद किया है. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र की किरतपुर पंचायत के टीकाकरण निवासी ट्रैक्टर मालिक 40 वर्षीय केशव महतो के रूप में की गयी है. मृतक का ट्रैक्टर भी गायब है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है […]
वीरपुर : थाना क्षेत्र के गभुआ बहियार के वीरपुर पुलिस ने एक लाश को बरामद किया है. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र की किरतपुर पंचायत के टीकाकरण निवासी ट्रैक्टर मालिक 40 वर्षीय केशव महतो के रूप में की गयी है. मृतक का ट्रैक्टर भी गायब है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक को पीट-पीट कर गले में फंदा लगा कर हत्या कर अपराधियों ने लाश को बहियार में फेंक दिया.
इस संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि 12 जनवरी को ही एक चालक ने केशव को बखतपुर में मिट्टी काटने के लिए बुलाया था. इसके बाद मृतक का मोबाइल बंद था. इसी बीच 13 जनवरी की शाम वीरपुर पुलिस ने शव बरामद किया, परंतु ट्रैक्टर का कोई अता-पता नहीं चल पाया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.