संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श
संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्शसाहेबपुरकमाल. शालीग्रामी गांव के ठाकुरवाड़ी परिसर में बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद सिंह और संचालन भूपेंद्र नारायण यादव ने की. इस अवसर पर कांग्रसियों ने संगठन का विस्तार और संगठन की मजबूती पर विचार -विमर्श किया. आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी की सक्रिय […]
संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्शसाहेबपुरकमाल. शालीग्रामी गांव के ठाकुरवाड़ी परिसर में बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सुरेश प्रसाद सिंह और संचालन भूपेंद्र नारायण यादव ने की. इस अवसर पर कांग्रसियों ने संगठन का विस्तार और संगठन की मजबूती पर विचार -विमर्श किया. आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी की सक्रिय भागीदारी को लेकर भी चर्चा हुई . इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाल ही में बगैर स्थानीय सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता के परामर्श ने प्रखंड अध्यक्ष मनोनयन को अवैध बताते हुए रोष प्रकट किया. बैठक में कांग्रेसियों ने इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष से करने की बात कहीं. बैठक में प्रखंड कांग्रेस भवन की घेराबंदी करने तथा पूर्व अध्यक्ष के द्वारा ही गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का निर्णय लिया गया. बैठक में सुरेश प्रसाद सिंह, भूपेंद्र नारायण यादव, देवनंदन झा, विष्णुदेव राय, इंद्रदेव सिंह, रामबालक साह, बैजनाथ सिंह, रामजी सिंह समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
