फर्जी मतदाता पहचान -पत्र बनाने का धंधा जोरों पर

फर्जी मतदाता पहचान -पत्र बनाने का धंधा जोरों पर भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने का घंधा जोरों पर चल रहा है. बताया जाता है कि एक निर्धारित रकम लेकर इन दिनों इस कारोबार में कंप्यूटर वाले फर्जी मतदाता पहचान पत्र बना रहे हैं. आरटीपीएस कांउटर पर कई ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:26 PM

फर्जी मतदाता पहचान -पत्र बनाने का धंधा जोरों पर भगवानपुर. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने का घंधा जोरों पर चल रहा है. बताया जाता है कि एक निर्धारित रकम लेकर इन दिनों इस कारोबार में कंप्यूटर वाले फर्जी मतदाता पहचान पत्र बना रहे हैं. आरटीपीएस कांउटर पर कई ऐसे वृद्धावस्था पेंशन के आवेदन आये, जिसमें संलग्न पहचान पत्र में 60 से 62 वर्ष उम्र अंकित है और ओरिजनल में 50,52 उम्र अंकित हैं. सबसे ताज्जूब की बात यह है कि प्रखंड क्षेत्र में यह धंधा खूब फल-फूल रहा है लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारी मूकदर्शक बने हैं. भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह, आप पार्टी के संयोजक रामपुकार चौरसिया, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धनिक लाल दास ने बीडीओ, एसडीओ से इस पर रोक लगाने की मांग की है. इस मामले में बीडीओ रविरंजन ने बताया की आरटीपीएसकर्मी रविश कुमार को आदेश दिया गया है कि इस तरह के मामले आने पर सीधे मेरे पास भेजें ताकि कार्रवाई की जा सके.

Next Article

Exit mobile version