अपराध की आग में जल रहा बेगूसराय: संजय
अपराध की आग में जल रहा बेगूसराय: संजय डकैती की घटना के बाद पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा नेता तसवीर- घटना की जानकारी देते भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर 5चेरियाबरियारपुर. बिहार सरकार की शक्ति का दो ध्रूवों में बंटना अपराधियों के लिए लाभ पहुंचाने वाला है. राज्य के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपने […]
अपराध की आग में जल रहा बेगूसराय: संजय डकैती की घटना के बाद पीडि़त परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा नेता तसवीर- घटना की जानकारी देते भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंहतसवीर 5चेरियाबरियारपुर. बिहार सरकार की शक्ति का दो ध्रूवों में बंटना अपराधियों के लिए लाभ पहुंचाने वाला है. राज्य के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपने उत्तरदायित्व निर्धारण को लेकर दुविधा की स्थिति में हैं. इसका अपराधी पूरजोर लाभ उठा रहे हैं. वहीं राज्य सरकार अपराधियों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है. उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को सकरबासा में कही. वे डकैती प्रयास से पीडि़त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे. उन्होंने डकैतों से लोहा लेने वाली घर की बेटियों की खूब प्रशंसा की. उन्होंने गांव के सामाजिक एकता को भी सराहा और कहा कि पड़ोसी जामुन यादव जैसे लोग समाज के लिए मिसाल हैं. उन्होंने कहा कि आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने से लोगों में दहशत का माहौल है. दरभंगा में हुए इंजीनियर हत्याकांड ने जंगलराज का एहसास कराया है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय आज अपराध की आग में जल रहा है. मौके पर चेरिया बरियारपुर मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ चुनचुन सिंह, महिला मोरचा की सुजाता मिश्रा, राजीव कुमार, उमेश राय, ललटेन राम आदि उपस्थित थे.