स्कूली बच्चों ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
स्कूली बच्चों ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प बेगूसराय/नीमाचांदपुरा. शहर के रतनपुर स्थित फंडामेंटल इंगलिश स्कूल में पर्यावरण बचाव अभियान के तहत बच्चों द्वारा कई प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पौधरोपण पर बल दिया गया. जलवायु की गंभीर समस्या से निबटने के कई तरीके भी बताये गये. मौके पर फंडामेंटल की छात्रा निकिता, पुष्पम, […]
स्कूली बच्चों ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प बेगूसराय/नीमाचांदपुरा. शहर के रतनपुर स्थित फंडामेंटल इंगलिश स्कूल में पर्यावरण बचाव अभियान के तहत बच्चों द्वारा कई प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें पौधरोपण पर बल दिया गया. जलवायु की गंभीर समस्या से निबटने के कई तरीके भी बताये गये. मौके पर फंडामेंटल की छात्रा निकिता, पुष्पम, रश्मि, अनुष्का एवं विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रदर्शनी के जरिये पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प दोहराया. इस कार्यक्रम के आयोजन में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शक विज्ञान शिक्षक जावेद जाफिर की सराहनीय योगदान रहा. इस संबंध में स्कूल के निदेशक कृष्णमोहन ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए आमलोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. प्राचार्य दीपक एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे.